top header advertisement
Home - व्यापार << IIT छात्र को फ्लिपकार्ट ने नहीं दी नौकरी, कई कंपनियों के मिले ऑफर

IIT छात्र को फ्लिपकार्ट ने नहीं दी नौकरी, कई कंपनियों के मिले ऑफर


नयी दिल्ली। आईआईटी छात्र आकाश मित्तल को भले ही फ्लिपकार्ट ने अपने अनुकूल नहीं पाया लेकिन ई-कामर्स प्लेटफार्म पर अपने जीवनवृत्त को किसी उत्पाद की तरह ‘अपलोड’ करने से कई स्टार्टअप ने इस पर गौर किया और विभिन्न कंपनियों से उन्हें नौकरी की पेशकश की है।

                                        लीक से हटकर 23 साल के आकाश ने पिछले सप्ताह अपने प्रोफाइल के ‘स्क्रीनशाट’ को फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर लगाया। यह ठीक उसी तरीके से था, जैसे किसी उत्पाद को लगाया जाता है। उनका यह काम सोशल मीडिया पर चर्चित हो गया। आईआईटी खड़गपुर से पांच वर्षीय ओसिएन इंजीनियर कार्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के छात्र आकाश अब अपने पास आये पेशकश को देख रहे हैं जिसमें एक पेशकश मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की नौकरी का है।

                                       दरअसल, अपने रिज्यूम को इस रूप से पेश करने का अनूठा विचार उनके मन में तब आया जब फिफ्लकार्ट नियुक्ति के लिये कैंपस आया था लेकिन आकाश 1,500 आवेदनकर्ताओं में शामिल नहीं हो पाया। उन्होंने बताया, सिक्स प्वाइंटर (सीजीपीए) होने के नाते, मुझे पता था कि मैं कभी इसमें नहीं सफल हो पाउंगा। इसीलिए मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की। आकाश ने दावा किया कि स्क्रीनशाट चर्चित होने के बाद उन्हें कई जगह से नौकरी की पेशकश मिली है। इस बारे में फ्लिपकार्ट ने कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन आकाश को उम्मीद है कि कंपनी कम-से-कम इस प्रयास की सराहना करेगी।

Leave a reply