गुजरात के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, जैश-लश्कर के 10 संदिग्ध आतंकियों के राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने का संदेह
अहमदाबाद/ नई दिल्ली। आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गुजरात और नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र ने एनएसजी की 4 टीमें गुजरात भेजी है। तीन टीम अहमदाबाद और एक सोमनाथ मंदिर में रहेगी। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में यह चेताया गया है कि 10 आतंकी गुजरात में घुस गए हैं, जो महाशिवरात्रि पर बड़े हमले कर सकते हैं। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सुरक्षा जायजा लिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को छूती गुजरात सीमा के इर्दगिर्द भी चौकसी बढ़ा दी गई।
साथ ही समुद्र के रास्ते कुछ आतंकियों के घुसने की आशंका संबंधी खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के मद्देनजर महाराष्ट्र पुलिस ने आज राजधानी मुंबई समेत पूर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया। राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस की सभी इकाइयों के प्रमुखों को लोगों और कार्यालयों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात में आज खुफिया एजेंसियों की समुद्र के रास्ते कुछ आतंकियों के घुसने की चेतावनी पर हाई अलर्ट जारी किया गया। खुफिया एजेंसियों की चेतावनी पर गुजरात के कच्छ और कुछ स्थानों में छापेमारी भी की गयी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार को कल केन्द्र सरकार से गुजरात में कुछ आतंकियों के घुसने संबंधी एक गंभीर सूचना मिली है।
गौर हो कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों के घुसने का संदेह जताया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है कि गुजरात के रास्ते भारत में घुसपैठ करने वाले 10 संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी हो सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो चुके हों।
खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताते हुए चेतावनी जारी है कि संदिग्ध आतंकवादी बाजारों एवं शॉपिंग मॉल्स को निशाना बना सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समुद्र के रास्ते गुजरात में आतंकवादियों के प्रवेश करने के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सभी महत्वपूर्ण ठिकानों, संवेदनशील औद्योगिक स्थलों और धार्मिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की सलाह जारी की गयी है।