251 रुपए का स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का नया धमाका! ग्राहकों के पैसे लौटाने शुरू किए
नई दिल्ली। सिर्फ 251 रूपए में स्मार्टफोन देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने दावों के नकारात्मक आंकलनों को देखते हुए ग्राहकों के पैसे वापस करने शुरू कर दिए हैं।
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, ‘हमें लेकर आसपास बहुत ज्यादा नकारात्मकता थी, इसलिए हमने फोन देने के बाद ही अपने ग्राहकों से पैसे लेने का फैसला किया है। जिन्होंने फोन बुक करने के लिए पैसे दिए हैं, हम उन्हें वापस लौटा रहे हैं और हम ‘कैश ऑन डिलिवरी’ का विकल्प दे रहे हैं।’ करीब 30,000 लोगों ने फोन के बुकिंग के पैसे दिए हैं और सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। इसके धन का भुगतान सीसीएवेन्यू और पेयूबिज के माध्यम से हुआ है।
गोयल ने कहा, ‘हम शुरूआत में ग्राहकों का पैसा नहीं चाहते हैं। हमारी परियोजना के लिए हमारे पास निवेशक हैं। मूल्य को तर्कपूर्ण ठहराने के लिए बिजनेस मॉडल है। हमारे पास पुख्ता योजना है और हमने जिसे भी दिखाया है वह सहमत है। मैं अभी पूरी बातें नहीं बताना चाहता ।’ उन्होंने कहा कि 251 रूपए कीमत वाला फ्रीडम 251 स्मार्टफोन अप्रैल में आने की संभावना है और उसके बाद हम फिर बुकिंग शुरू करेंगे।