top header advertisement
Home - व्यापार << मोदी सूट खरीदने वाले लालजी भाई अब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान करेगें 200 करोड़ रुपये

मोदी सूट खरीदने वाले लालजी भाई अब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान करेगें 200 करोड़ रुपये


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का नाम लिखा सूट खरीदने वाले गुजरात के लालजी पटेल लड़कियों की शिक्षा के लिए 200 करोड़ रुपये दान में देंगे। वे इस राशि को 10 हजार लड़कियों की शिक्षा के लिए दान करेंगे। पटेल ने पिछले साल नीलामी के दौरान मोदी सूट 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था। पीएम मोदी ने पिछले साल गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान इस सूट को पहना था। इस सूट की वास्‍तविक कीमत तो सामने नहीं आई लेकिन इसका मूल्‍य लाखों रुपये बताया गया था। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। पेशे से हीरा व्‍यापारी और बिल्‍डर लालजी पटेल ने मंगलवार को कहा कि वे पूरे देश से 10 हजार लड़कियों का चुनाव करेंगे। इसके बाद प्रत्‍येक लड़की को दो लाख रुपये देंगे। उन्‍होंने बताया कि वे केन्‍द्र सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना को आगे ले जाना चाहते हैं। इस कार्यक्रम की शुरूआत वे 13 मार्च को सूरत से करेंगे। पिछले साल पटेल ने गुजरात में पाटीदार समुदाय की 5000 नवजात बच्चियों को दो लाख रुपये के बॉन्‍ड दिए थे। पटेल की खुद की विमान कंपनी भी है।

 

Leave a reply