JNU केस: उमर खालिद का कबूलनामा- अफजल गुरु के समर्थन में दिया था भाषण
जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे के आरोप में फरार पांच छात्रों में से दो ने मंगलवार आधी रात को सरेंडर कर दिया। पुलिस उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आरके पुरम थाने ले कर गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद और अनिर्बान ने पुलिस को बताया है कि इतने दिन तक वे कहां-कहां ठहरे। दोनों पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं। ये भी बताया जा रहा है की उमर ने यह स्वीकार किया है कि उसने अफजल गुरु के समर्थन में भाषण दिया था।
दोनों आरोपियों की पेशी के लिए दिल्ली पुलिस ने एक सीक्रेट प्लान बनाया है, जिसके तहत ही दोनों की पेशी कराई जायेगी। पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान हुए बवाल को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरत रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी तीन आरोपी अभी भी कैंपस में ही हैं और अपने वकीलों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।
आरके पुरम थाने में दोनों आरोपी
रात 11 बज कर 35 मिनट उमर और अनिर्बान दोनों निजी जीप पर यूनिवर्सिटी से बाहर निकले। रात 11 बज कर 40 मिनट पर उमर और अनिर्बान जेएनयू के गेट नंबर 4 पर पहुंचे। जहां पुलिस की दो गाड़ियां पहले से उनका इंतजार कर रही थीं। 11 बज कर 55 मिनट पर दोनों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।