top header advertisement
Home - व्यापार << ऑटो निर्माताओं को उबर, ओला में दिख रही संभावनाएं

ऑटो निर्माताओं को उबर, ओला में दिख रही संभावनाएं


आज से कुछ समय पहले तक उबर, ओला जैसी टैक्सी सेवाओं को ऑटो कारोबार के लिए खतरा माना जा रहा था। लेकिन अब ऑटो निर्माताओं ने उबर और ओला के साथ तालमेल स्थापित कर लिया है। देश की दो दिग्गज ऑटो कंपनियां, मारुति सुजुकी और हुंदै की घरेलू बाजार में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। मौजूदा रुख पर नजर डाली जाए तो समझ आता है कि कार खरीदने वाले ग्राहक भी अब गाडिय़ां लेने से पहले उसमें टैक्सी की संभावनाएं खंगालते है। आज तकरीबन मारुति सुजुकी के आधे से अधिक वाहनों को ग्राहक व्यावसायिक उद्देश्य से भी खरीदता है। ऑल्टो, ओमनी, डिजायर टूर, ईको, रिट्ज, वैगनार, एरटिगा का एक बहुत बड़ा बिक्री आधार व्यावसायिक श्रेणियों में भी मजबूत है।

Leave a reply