top header advertisement
Home - जरा हटके << चीन की 500 साल पुरानी परंपरा, घोड़ों को लड़ाकर मनाते हैं नए साल का जश्न

चीन की 500 साल पुरानी परंपरा, घोड़ों को लड़ाकर मनाते हैं नए साल का जश्न


लियूजोउ| चीन में इन दिनों चीनी लुनार न्यू ईयर मनाया जा रहा है। इसमें एथनिक माओस हॉर्स फाइटिंग इवेंट भी होता है। गांव वाले घोड़ों को लड़ा कर नए साल का जश्न मनाते हैं। यह 500 साल पुरानी परंपरा है, जो अब तक जारी है। इवेंट में जीतने वाले घोड़े के मालिक को पुरस्कार राशि भी दी जाती है।

Leave a reply