साल 2020 तक 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी वॉलमार्ट, स्टोर की संख्या 21 से बढ़कर होगी 70
अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अपने स्टोर की संख्या साल 2020 तक मौजूदा 21 से बढ़ाकर 70 करेगी और इसके जरिए भारत में मजबूती के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी। इस विस्तार पर कंपनी 24 करोड़ डॉलर से 30 करोड़ डॉलर तक निवेश करेगी। वॉलमार्ट इंडिया के उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, हमारे पास कैश ऐंड कैरी मॉडल है और इसकी बढ़त की रफ्तार अच्छी रही है। हम अपने स्टोर की संख्या साल 2020 तक मौजूदा 21 से बढ़ाकर 70 पर पहुंचा देंगे। हर स्टोर की स्थापना पर दो से तीन साल लगते हैं और इस पर 80 लाख डॉलर से एक करोड़ डॉलर तक का निवेश होता है। इससे करीब 2000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।
ऑनलाइन कार्ट से आएगी वॉलमार्ट
बेंगलूरु में वॉलमार्ट का टेक्नोलॉजी सेंटर भी अपनी भूमिका का विस्तार कर रहा है और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा रहा है। अभी यहां 750 लोग काम कर रहे हैं और इस साल मार्च तक यह संख्या 1200 पर पहुंचने की संभावना है। वॉलमार्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी सर्विसेज के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक जयकुमार ने कहा, वॉलमार्ट लैब्स के विस्तार में ज्यादातर योगदान आपूर्ति शृंखला और एनालिटिक्स की रही है। हमारा ध्यान बेहतर गुणवत्ता वाले दो केंद्र की स्थापना पर है। दुनिया की अन्य रिटेलरों की तरह वॉलमार्ट भी अपनी खुदरा व डिजिटल के विलय की खातिर रोडमैप तैयार कर रही है। हाल में वॉलमार्ट ने सिलिकन वैली में अपनी कंप्यूटर सिस्टम्स टेक्नोलॉजी टीम और ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी टीम के विलय का ऐलान किया था ताकि वॉलमार्ट टेक्नोलॉजी का गठन हो सके।