मेक इन इंडिया – भारत में बन सकते हैं ‘F-16’
सिंगापुर। अमेरिकी लड़ाकू विमान विनिर्माता लॉकहीड मार्टिन ने कहा कि वह भारत में एफ-16 विमान के विनिर्माण के लिए तैयार है और दोनों देशों के बीच पहले विनिर्माण संयंत्र की स्थापना को लेकर चल रही वार्ता का समर्थन करती है जो ‘मेक इन इंडिया' पहल के तहत सबसे बड़ी परियोजनाओं में से है।
लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने सिंगुपर विमान प्रदर्शनी में संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत में एफ-16 के विमिर्नाण और मेक इन इंडिया पहल की मदद के लिए तैयार हैं।' अमेरिकी कंपनी के कार्यकारी ने, हालांकि, संयंत्र का परिचालन शुरू होने के बारे में कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई और कहा कि समूह सरकारों के बीच चल रही वार्ता का समर्थन करता है।
लॉकहीड मार्टिन फिलहाल अपने अमेरिकी संयंत्र में हर महीने एक जेट का विनिर्माण करती है और भारत में उसके कई अनुबंध और संयुक्त उद्यम हैं।