देशद्रोही के बचाव में उतरे पिता कासिम
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 9 फरवरी को कथित तौर पर देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के पिता कासिम इलियासी उसके बचाव में उतरे है। 62 वर्षीय सैयद कासिम रसूल इलियासी ने कहा है कि मेरे बेटे को मेरे अतीत की वजह से निशाना बनाया जा रहा है।
कासिम ने कहा कि उमर खालिद की जान को खतरा है। वह कहां है कोई नहीं जानता लेकिन उसे सरेंडर कर देना चाहिए। खालिद को धर्म की वजह से निशाना बनाया गया है। गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) उसकी सुरक्षा का भरोसा दें। अगर गृहमंत्री सुरक्षा की गारंटी दें तो उसका सरेंडर मुमकिन है। इलियासी ने कहा, ‘मैं अपने बेटे से अपील करता हूं कि वह सामने आकर कानून का सामना करे, लेकिन मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। अगर उसने देशद्रोही नारे लगाए हैं तो उसे कानून का सामना करना चाहिए।
गौर हो कि 9 फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कराने वालों में खालिद भी था। कार्यक्रम की इजाजत रद्द होने के बाद जब डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट के लोग जेएनयू में मार्च कर रहे थे, तब उमर उनकी अगुआई कर रहा था। बताया जा रहा है कि खालिद के फोन की आखिरी लोकेशन शिमला में ट्रैस की गई थी। जेएनयू मामले में पुलिस को खालिद के अलावा छह और लोगों की तलाश है।