यज्ञ में दी आहूतियां, भागवत में श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं
उज्जैन। गुमानदेव हनुमान मंदिर के पास चल रहे श्री शिवशक्ति महायज्ञ में बुधवार को महामंडलेश्वर 1008 श्री अखिलेश्वरदास महाराज ने आहूति दी। श्रीमद्भागवत कथा में पांचवें दिन हजारों श्रध्दालुओं ने हिस्सा लिया।
यज्ञाचार्य पं. निर्मल जोशी के आचार्यत्व में यज्ञ में पंजांग पूजन, वेदी पूजन, पंचदेव पूजन एवं आचार्य तथा शास्त्रियों द्वारा हवन पूजन हुआ। वहीं श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाललीलाओं का सजीव चित्रण हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान पुरूषोत्तम अग्रवाल, मुख्य संरक्षक पुजारी प्रदीप गुरू, कुलदीप जोशी, रितेश शर्मा, उमेश पंड्या, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, वीरेन्द्र शर्मा, मोहित ठाकुर, नंदिनी जोशी, विनिता शर्मा आदि उपस्थित थे।