top header advertisement
Home - जरा हटके << होने वाली पत्नि को आधा लीवर देकर बचाई जान

होने वाली पत्नि को आधा लीवर देकर बचाई जान


ब्रिटेन। एक निस्‍वार्थ दूल्‍हे ने अपनी होने वाली पत्‍नी को अपना आधा लीवर देकर उसकी जान बचा ली। 24 वर्षीय क्‍लेयर बीम्‍स बिलिएरी एट्रीसिया से पी‍ड़‍ित थी। इस बीमारी में लिवर के काम करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है।

इसके चलते वह व्‍हील चेयर पर बैठने को मजबूर हो गई थी और उसकी जिंदगी नर्क हो गई थी। डॉक्‍टरों ने उसे चेतावनी दी थी कि यदि उसने समय पर लिवर का ट्रांस्‍प्‍लांट नहीं कराया, तो उसका लिवर फेल हो सकता है और उसकी मौत हो सकती है।

यह सुनने के बाद क्‍लेयर के होने वाले पति पॉल जोन्‍स (29) मदद के लिए आगे आए। वेस्‍ट मिडलैंड्स के सुटन कोल्‍डफील्‍ड में क्‍लेयर के साथ रहने वाले जोन्‍स ने कहा कि वह मदद करना चाहते थे, लेकिन महसूस किया कि वह कुछ कर नहीं पा रहे हैं।

जोन्‍स ने कहा कि वह क्‍लेयर को एक क्‍वालिटी लाइफ देना चाहते थे, जिसकी वह हकदार है। इंफेक्‍शन के चलते हर दो तीन महीनों बाद क्‍लेयर को अस्‍पताल में भर्ती होते देखना बहुत दुश्‍कर था।

मगर, जब उन्‍हें पता चला कि वह अपना आधा लिवर दे सकते हैं, तो उन्‍होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। ऑपरेशन के बाद दोनों की सेहत में सुधार हो रहा है। क्‍लेयर की हालत अब ठीक हो रही है।
 

Leave a reply