top header advertisement
Home - जरा हटके << थाईलेंड में नर्कलोक का मंदिर, हर प्रतिमा बयां करती है सजा की दास्तां

थाईलेंड में नर्कलोक का मंदिर, हर प्रतिमा बयां करती है सजा की दास्तां


बैंकॉक थाईलैंड में एक ऐसा मंदिर है जिसे नर्कलोक भी कहा जाता है। मंदिर में ऐसी मूर्तियां हैं जिसे देखना सबके बस की बात नहीं है। यहां एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति का खून करते, तलवार से काटते और तड़पाते हुए दिखाया गया है। 

            वेट मेई केट नोई नाम के इस मंदिर को हेल टेम्पल भी कहते हैं। थाईलैंड के चियांग मेई में स्थित यह मंदिर टॉर्चर और पीड़ा को अलग-अलग तरीके से दिखाता है। इसे एक बुद्धिस्ट मॉन्क ने बनवाया था। उनका इरादा टूरिस्ट्स को बुरे कामों के प्रति चेतावनी देने का था। कुछ वेबसाइट ने इसे नर्क म्युजियम भी कहा है।

            हालांकि, आमतौर पर बुद्धिस्ट टेम्पल शांति के प्रतीक होते हैं। लेकिन थाईलैंड का यह मंदिर बाकी से अपवाद जैसा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसे बनाने वाले मॉन्क का कहना था कि वे दिखाने चाहते हैं कि बुरे कामों का अंजाम कितना बुरा होता है। हालांकि, अब इस जगह पर काफी संख्या में टूरिस्ट् आते हैं। कई लोग यहां शादी और बर्थडे के दौरान भी आते हैं।

Leave a reply