top header advertisement
Home - जरा हटके << यहां खाली बोतलों को मशीन में डालने के मिलते हैं पैसे

यहां खाली बोतलों को मशीन में डालने के मिलते हैं पैसे


यहां खाली बोतलों को डालों मशीन में, मिलेंगे पैसे
घर में आपके पास कई सारी प्‍लास्टिक और कांच की बोतलें रखी होगी जिसे आप या तो डस्‍टबिन में डाल देते हैं या फ‍िर रद्दी वाले को दे देते हैं। लेकिन जर्मनी में इस खाली प्‍लास्टिक और कांच की बोतलों और डिब्‍बों के रिसाइकलिंग के लिए एक विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। इस व्‍यवस्‍था में आपको इन खाली बोतलों के पैसे भी मिलेंगे।

यहां सुपरमार्केट में एक मशीन लगी होती है जिसमें एक होल होता है। इस होल में आपको यह बोतलें एक-एक करके डालना होता है। यह बोतले मशीन में जाती है और आपको इन बोतलों के पैसे मिलते हैं। बोतलें डालने से मशीन से एक फाइनल बिल निकल कर आता है। बॉट्ल्‍स की रिसाइलिंग के लिए इसमें लिखा हुआ अमाउंट आपको कैश में मिल जाता है। या फ‍िर आप चाहे तो यह बिल दिखाकर सुपरमार्केट की खरीदारी में उतने अमाउंट को डिडक्‍ट करवा सकते हैं।

इस वीडियो को फेसबुक पर 1 करोड़ 4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया है और वे इस व्‍यवस्‍था की काफी तारीफ कर रहे हैं।

 

Leave a reply