top header advertisement
Home - व्यापार << सरकार ने घटाई फसल बीमा प्रीमियम दर, 27 Feb को PM करेंगे रैली

सरकार ने घटाई फसल बीमा प्रीमियम दर, 27 Feb को PM करेंगे रैली


नई दिल्ली। सूखे और कर्ज की मार झेल रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने फसल बीमा प्रीमियम की दर घटा दी है। अब नई प्रीमियम दर खरीफ की फसल के लिए डेढ़ फीसदी और रबी की फसल के लिए दो फीसदी ली जाएगी। इसके बाद अगर फसल को कोई प्राकृतिक आपदा मार देती है तो किसान को मुआवजा दिया जाएगा।

बीमा कंपनी देगी मुआवजा :-

अब तक फसल का बीमा करने के लिए 10 फीसदी प्रीमियम जमा करना होता था। पिछले साल बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी थी। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया थ। किसान सरकार के मुआवजे के भरोसे न रहे, इसे लेकर केंद्र सरकार ने फसल बीमा में प्रीमियम दर 10 फीसदी से घटा कर रबी के दो फीसदी और खरीफ के लिए डेढ़ फीसदी कर दिया है। यह बीमा सहकारी भूमि विकास बैंक या फिर कृषि प्राथमिक सहकारी बैंकों के माध्यम से ही किया जाएगा। जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आएगी और फसल को नुकसान होगा तो उस पर मुआवजा बीमा कंपनी देगी।

पीएम मोदी 27 फरवरी को करेंगे संबोधन

पीएम मोदी की किसान रैली 27 फरवरी को बेंगलूरु में आयोजित की जाएगी। इस दौरान पीएम किसानों को संबोधित करेंगे और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। भाजपा के सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को जानकारी देंगे।

-

Leave a reply