महामंडलेश्वर स्वामी शातिस्वरुपानंदजी का 34 वां सन्यास पर्व शनिवार को
चारधाम मंदिर के संस्थापक और महामंडलेश्वर स्वामी शातिस्वरुपानंदजी का 34 वां सन्यास पर्व शनिवार को वसंत पंचमी के अवसर पर चारधाम मंदिर के प्रवचन हाल में मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सिंहस्थ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, विशेष अतिथि विधायक डॉ. मोहन यादव और अध्यक्ष मुरलीधर कृपा हॉस्पीटल मक्सी के चेयरमेन महावीर प्रसाद मानसिंगका होंगे। स्वामी शातिस्वरुपानंदजी ने 1982 में इलाहाबाद कुंभ के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरीजी से दीक्षा ली थी।