top header advertisement
Home - व्यापार << नेट न्यूट्रैलिटी पर भड़का फेसबुक, भारत में ब्रिटिश राज को बताया बेहतर

नेट न्यूट्रैलिटी पर भड़का फेसबुक, भारत में ब्रिटिश राज को बताया बेहतर


नई दिल्ली. भारत के नेट न्यूट्रैलिटी के सपोर्ट में आने और अपनी फ्री बेसिक्स की योजना अटकने से फेसबुक तिलमिला गया है। बुधवार को फेसबुक के एक बोर्ड डायरेक्टर ने ट्वीट किया कि भारत, ब्रिटिश राज के अंडर ही रहता तो अच्छा होता। इस ऑफिसर का नाम है- मार्क एंड्रीसन। एंड्रीसन ने और क्या किए कॉमेन्ट...

- मार्क एंड्रीसन सिलिकॉन वैली के सबसे बड़े इन्डस्ट्रलिस्ट में से एक हैं और फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर हैं।

- वो इस बात से भड़के हुए हैं कि लाख कोशिशों के बावजूद फ्री बेसिक्स भारत में काम नहीं कर पाया।

- बता दें कि दो दिन पहले ट्राई ने नेट न्यूट्रैलिटी खत्म करने से मना कर दिया था।

- फेसबुक के इस ऑफिसर को लगता है कि भारत नेट न्यूट्रैलिटी जैसे फिजूल के विचार का सपोर्ट कर रहा है।

- मार्क ने कहा कि इंटरनेट टैरिफ को लेकर भारत का फैसला सही नहीं है और ये देश ब्रिटिश राज के ही अंडर होता तो इसकी हालत ज्यादा बेहतर होती।

- उन्होंने ट्वीट किया कि कॉलोनिअलिज्म (उपनिवेशकवाद) विरोध के चलते तो भारतीयों को दशकों तक आर्थिक नुकसान हुए हैं तो अब इसे क्यों रोका जा रहा है?

- उनके इस ट्वीट पर ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर जमकर गुस्सा निकाला जाने लगा।

लोगों का कैसा था रिएक्शन

- लोगों ने उनकी सोच और दिमागी संतुलन तक पर सवाल उठाए। विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

- ट्वीट डिलीट किए जाने के बावजूद स्क्रीनशॉट अब भी री-ट्वीट व शेयर किए जा रहे हैं।

- उनसे पूरे देश से माफी मांगने को कहा जा रहा है। विवाद बढ़ता देख मार्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

- एक ट्वीट में लिखा- मैं भारत ही नहीं, किसी भी देश में कॉलोनिअलिज्म का विरोधी हूं।

- एक अन्य ट्वीट में लिखा- अब वे भारत की इकॉनोमी और राजनीति पर कभी चर्चा नहीं करेंगे। लेकिन लोग नहीं रुके।

6 घंटे में सैकड़ों ट्वीट.

- मार्क के खिलाफ 6 घंटे में सैंकड़ों ट्वीट और फेसबुक मैसेज हुए।

- एक कॉमेंट था- क्या फेसबुक ये सोचकर बैठा है कि भारत अब उनका गुलाम हो जाएगा?’

- एक का कटाक्ष था-पहली बार देखा कि कोई कुछ फ्री में देने के लिए इतना मरा जा रहा है कि सबसे लड़ाई मोल लेने को भी राजी है।

- ज्यादातर ने तो यहां तक लिख दिया कि अब भारतीयों को फेसबुक का बायकॉट कर देना चाहिए।

- एक कॉमेंट था- अगर भारत के आधे युवा भी फेसबुक से नाराज हो गए तो जकरबर्ग को लेने के देने पड़ जाएंगे।

- इन कॉमेंट्स के बाद एंडरसन ने ट्वीट किया- गुड नाइट इंडिया!

मार्क जकरबर्ग ने मांगी माफी...

- फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने देर रात अपनी वॉल पर पोस्ट कर एंड्रीसन के ट्वीट के लिए माफ़ी मांगी।

- उन्होंने लिखा, "एंड्रीसन के भारत पर किए ट्वीट पर मैं माफ़ी मांगता हूं। मैं और फेसबुक कोई भी इस ट्वीट का समर्थन नहीं करते। मैं भारत को चाहता हूं और फेसबुक की भी ऐसी ही सोच है। भारत आकर ही मैं इंस्पायर हुआ था, मुझे डेमोक्रेसी ने भी काफी प्रभावित किया है। इंडिया से मजबूत रिश्ते की कामना करता हूं।"

Leave a reply