top header advertisement
Home - धर्म << ईसाई समाज की 40 दिन की आराधना प्रारंभ

ईसाई समाज की 40 दिन की आराधना प्रारंभ


ईसाई समाज में बुधवार से 40 दिन के उपवास और आराधना शुरू हो रही है। इस अवसर पर शाम को मारिया नगर के कैथेलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रार्थना सभा के बाद खजूर की सूखी डालियों की राख से समाजजनों के मस्तक पर क्रास का प्रतीक लगाकर उपवास प्रारंभ किया जाएगा। 40 दिनों का ये पर्व ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने की याद में मनाया जाता है। उपवास और आराधना का समापन मार्च के महिने में गुड-फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को ईस्टर पर्व के साथ होगा।   

Leave a reply