top header advertisement
Home - व्यापार << सोने में दिखी चमक, एक बार फिर 28000 के पार

सोने में दिखी चमक, एक बार फिर 28000 के पार


वैश्विक बाजारों में तेजी और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव एक बार फिर 28000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गए । सोने में मंगलवार को 710 रुपये का उछाल आया जो कि इस साल किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी तेजी है।

डालर की तुलना में रुपया कमजोर
डालर की तुलना में रुपया कमजोर होने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली के चलते 37,000 रुपये के स्तर को पार करते हुए 1180 रुपये की तेजी के साथ 37230 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोना लगातार आठ दिन की तेजी के साथ 1200 डालर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया। इसने घरेलू बाजारों के रुख को प्रभावित किया ।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत चढ़कर 1195.66 डालर प्रति औंस पर बंद हुए। कल रात इसके भाव चढ़कर 1200.97 डालर प्रति औंस तक जा पहुंचे थे। जो 22 जून के बाद का उच्च स्तर है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 710 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,585 रुपये और 28,435 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। यह स्तर 21 जनवरी 2015 को देखा गया था ।

चांदी के भाव भी चढ़े
गिन्नी के भाव 200 रुपये उछलकर 22,900 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1180 रुपये की तेजी के साथ 37,230 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,110 रुपये चढ़कर 37,200 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 53000 से 54000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।




 

Leave a reply