5 साल के बच्चे ने की घोड़ी से शादी
लुसियाना। कोस्टा में एक बच्चे ने अपने परिवार के सामने ऐसी मांग रखी जिसे सुनकर सब चौंक गए। बच्चे ने कहा कि वह घोड़ी से शादी करना चाहता है। 5 साल का गेब बुश अपने घर पर पाली हुई घोड़ी के लिए कुछ खास करना चाहता था। इसके लिए उसने मिस बटरबॉल कही जाने वाली घोड़ी से शादी ही कर ली। दरअसल, उसके दादा रिचर्ड लोगन ने उसको कुछ दिन पहले बताया था कि बटरबॉल को ब्रीडिंग के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद वो अपने बच्चों के साथ आएगी।
इसके बाद गेब ने फैसला किया कि वो बटरबॉल के बच्चों का पिता बनेगा। उसने फौरन अपने दादा से कहा कि वो जल्दी ही घोड़ी से शादी करना चाहता है, ताकि वो उसके पास जरूर लौटकर आए। घरवालों ने भी उसकी बात को खुशी-खुशी मानकर उसकी शादी करा दी। परिवार के सभी रिश्तेदारों ने भी शादी में शिरकत की। लोगों का कहना है कि गेब बहुत समझदार है, वो हमेशा ही सभी की खुशी के बारे में सोचता है।