आतंकी हमले की साजिश करने वाला मौलवी अरेस्ट, भड़काऊ स्पीच देने का आरोप
नई दिल्ली. एनआईए ने उत्तर प्रदेश के हरदोई से खुद को मौलवी बताने वाले शख्स अब्दुस सामी काजमी को अरेस्ट किया है। काजमी पर आतंकी हमले की साजिश रचने और टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन का मेंबर बनने के लिए भड़काने का आरोप है। काजमी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहता था। स्पेशल एनआईए कोर्ट ने काजमी को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
और क्या-क्या करता था काजमी...
- एनआईए अफसरों के मुताबिक " काजमी खिलाफत' के लिए भड़काऊ तकरीरें दे रहा था। उसने कुछ वेबसाइट्स भी शुरू की थी, जहां उसकी तकरीरें अपलोड की जाती थी।'
-'काजमी कथित तौर पर लड़कों को देश विरोधी एक्टिविटीज के लिए उकसा रहा था। वह अपने तकरीर और बयान देने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाता था।'
- वह एक ट्रस्ट और मदरसा भी चलाता है। जांच के दौरान उसके कुछ लेन-देन सस्पेक्टेड पाए गए।
ऑस्ट्रेलियाई सिटिजन को वापस भेजा
- वहीं मलेशियाई मूल के ऑस्ट्रेलियाई सिटिजन अहमद फहीम बिन हमाद अवांग को IGI एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ घंटों के बाद ही वापस भेज दिया गया।
- सूत्रों के मुताबिक फहीम के लैपटॉप पर जिहादी लिटरेचर, आईएसआईएस से जुड़ी चीजें और हथियारों के साथ उसकी फोटो मिली थीं। जांच के बाद उसे पर्थ भेज दिया गया।
- फहीम ने बताया था कि वह दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक मीटिंग में हिस्सा लेने आया है। लेकिन अफसरों को उसके जवाब संदिग्ध लगे।