top header advertisement
Home - जरा हटके << दिन में छह बार बेहोश होती है यह ब्रिटिश युवती

दिन में छह बार बेहोश होती है यह ब्रिटिश युवती



एसेक्स। इंग्लैंड के एसेक्स की रहने वाली 21 वर्षीय जॉर्डन मार्शल अजीबो-गरीब बीमारी 'वासोवागल सिन्कोप' से जूझ रही हैं। इसके कारण वह दिन में करीब छह बार कभी भी बेहोश हो जाती हैं। उनके लिए अब बिना किसी की निगरानी में रहना खतरनाक हो गया है।

जिंदगी की दुश्‍वारियां इस बीमारी के चलते इतनी बढ़ गई हैं कि रैमफोर्ड में टीचिंग असिस्टेंट की उनकी नौकरी छूट गई है। इस बीमारी ने उनके मां बनने के सपने को भी तोड़ दिया है। कारण, गर्भधारण के बाद बेहोश होने पर उनकी और बच्‍चे दोनों की जान को जोखिम हो सकाता है।

जॉर्डन जब महज 16 साल थीं, तब से 'वासोवागल सिन्कोप' नाम की इस बीमारी का सामना कर रही हैं। मगर, उम्र बढ़ने के साथ ही उनकी स्थिति और भी खराब होती जा रही है। उन्होंने इस बीमारी से निजात पाने के लिए कई डॉक्टरों को दिखाया है, लेकिन समस्‍या हल नहीं हुई।
कई बार वो स्विमिंग पूल में, सीढ़ियों से उतरते वक्‍त और सड़क पार करते वक्‍त बेहोश हो चुकी हैं। मगर, इसे उनकी खुशकिस्‍मती ही कहेंगे कि वह हर बार घायल होने से बच गईं।

जॉर्डन कहती हैं कि बेहोश होना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इस बीमारी ने मेरी जिंदगी की रफ्तार ही रोक दी है। बेहोश होने से पहले मुझे जरा भी अंदाजा नहीं होता।

Leave a reply