अंधविश्वास का एक अजीबोगरीब चलन
बैंकॉक। थाईलैंड में पिछले एक साल से अंधविश्वास का एक अजीबोगरीब चलन सामने आया है। यहां लोग 'गुडलक' के लिए अपने साथ आदमकद गुड़ियाएं साथ लेकर चलने लगे हैं। लोग खासकर महिलाएं इन गुड़ियाओं को महज खिलौना नहीं मानतीं, बल्कि अपने बच्चों जैसा लाड़-प्यार कर रही हैं।
इन्हें हवाई यात्रा के दौरान विशेष सीट दी जा रही है और बाजार में मिल रहे महंगे कपड़े व ज्वेलरी पहनाई जा रही है। खिलौने को ऐसी सुविधाएं प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई है। अधिकारियों को डर है कि कहीं थाई लोग मनोवैज्ञानिक रोगों के शिकार न हो जाएं या हवाई यात्रा से इनके जरिए ड्रग्स की तस्करी न होने लगे।
कीमत 3 हजार से 39 हजार
थाईलैंड में इन गुड़ियाओं को सामान्य तौर पर 'लूक थेप' के नाम से जाना जाता है। इनकी कीमत तीन से 39 हजार रुपए तक है। इन्हें लोग 'चाइल्ड एंजल' भी कहते हैं और खरीदने के बाद बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद दिलवाते हैं।
नोंथाबुरी के एक भिक्षु का कहना है कि उन्होंने अब तक 30 हजार ऐसी अंधविश्वासी गुड़ियाओं को आशीर्वाद दिया है। महिलाओं के लिए मिलने वाली गुड़िया को होंग फेरी कहा जाता है, जबकि पुरुषों के लिए मिलने वाली गुड़ियाओं को कुमन थोंग।
पीएम ने की अपील
गुड़िया खरीदने के बढ़ते चलन को देख प्रधानमंत्री प्रायूत चान-ओचा को भी मामले में दखल देना पड़ी है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि वे गुड़िया खरीदने के चलन में न फंसे और अगर उनकी हैसियत न हो तो गुड़ियाएं न खरीदें।
ऐसे आईं चलन में
दरअसल, थाई सेलिब्रिटी इन्हें बतौर शौक इन्हें साथ रखती थीं। जब उन्होंने इस बात को बताना शुरू किया कि इन गुड़ियाओं की बदौलत उनकी किस्मत जागी तो आम लोगों में भी यह चलन बढ़ने लगा।
डॉल्स को दे रहे ये सुविधाएं
हवाई यात्रा में गुड़िया के लिए सीट बुक करने पर उसके लिए नाश्ता और पेय पदार्थ।
महंगे कपड़े, ज्वेलरी आदि पर खर्च। ब्यूटी केयर पर भी बेहिसाब खर्च।
महंगे रेस्तरां में खाने की सुविधा। कुछ रेस्तरां ने गुड़ियाओं के लिए विशेष मील शुरू।
ये हैं खतरे
लोगों में मनोवैज्ञानिक समस्याएं पैदा होना।
ड्रग्स तस्करी, टैक्स चोरी की आशंका बढ़ी। एक एयरलाइंस ने ऐसी ही एक गुड़िया में से ड्रग्स बरामद किए थे।
अब तक ये कदम उठाए
कई प्रमुख एयरलाइंस इन गुड़ियाओं को महज लगेज ही मानेगी।
कुछ होटलों ने गुड़ियाओं को साथ में होटल लाने पर पाबंदी लगाई।
अधिकारियों ने हवाई अड्डों पर गुड़ियाओं के जरिए होने वाली ड्रग्स तस्करी की जांच बढ़ाई।