वेबसाइट हैक करने के आरोप में विप्रो के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
विप्रो के 3 इम्प्लॉइज को कोलकाता से यूके बेस्ट टेलिकॉम फर्म टॉकटॉक की वेबसाइट को हैक कर कस्टमर रिकॉर्ड्स में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस विवाद के बाद टॉकटॉक कंपनी विप्रो से करार को खत्म कर सकती है। टॉकटॉक स्पोक्सपर्सन के मुताबिक कंपनी विप्रो के साथ रिलेशनशिप पर विचार कर रही हैं। टॉकटॉक पर अक्टूबर में साइबर अटैक हुआ था। जिसमें कंपनी के पर्सनल और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स समेत पौने दो लाख कस्टमर्स के बैंक अकाउंट्स में छेड़छाड़ हुई थी।
वहीं इस मामले में विप्रो में नए सीईओ अबिदाली नीमचवाला का कहना है कि पहले हमें इसकी पूरी जांच करनी होगी। नीमचवाला एक फरवरी को पद संभालने वाले हैं। इंडस्ट्री एनालिस्ट्स की मानें तो विप्रो के बीपीओ ऑपरेशंस पर सख्ती होगी। कई सीनियर एग्जीक्यूटिव्स पर कार्रवाई भी हो सकती है। बड़ी बात यह है कि यह सब उस समय हुआ है जब विप्रो अपनी ग्रोथ रेट बढ़ाने के बारे में सोच रही है। पिछले कुछ महीनों में विप्रो की ग्रोथ में गिरावट देखी गई थी। धोखाधड़ी का ये मामला उस वक्त सामने आया जब अक्टूबर में साइबर अटैक के बाद टॉकटॉक ने सभी ऑपरेशंस के लिए बाकायदा फोरेंसिक रिव्यू करवाया था। इसके लिए टॉकटॉक ने डिफेंस कंपनी बीएई सिस्टम्स को हायर किया था। टॉकटॉक के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, फोरेंसिक रिव्यू में हम विप्रो और कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।