दो साल रहे विद्यालय से गायब वापस आए तो फूटा ग्रामिणों का गुस्सा
दुमका। दो साल बाद दुमका जिले के गोपीकांदर स्थित प्राथमिक विद्यालय बलियापुर पहुंचे प्राचार्य को देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही उन्हें पेड़ से बांध दिया। सूचना मिलने पर गोपीकांदर पंचायत की मुखिया शांति देहरी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की।
ग्रामीणों की जिद और आक्रोश को देखते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए पंचायत बुलाई गई। लोगों का कहना था कि प्रधानाध्यापक गणतंत्र दिवस पर केवल चेहरा दिखाने के लिए आए और विद्यालय बंद कर चले गए, इसके बाद आज वे विद्यालय पहुंचे हैं, ऐसे में यहां के बच्चे कैसे शिक्षित होंगे।
सारी बात सुनने के बाद पंचायत ने उनपर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माने की रकम तुरंत भुगतान करने का आदेश दिया। इतने पैसे की व्यवस्था करने के लिए प्रधानाध्यापक ने मोहलत मांगी। मुखिया के कहने पर ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर रुपयों का इंतजाम करने के लिए छोड़ दिया।
प्रधानाध्यापक का कहना था कि स्कूल में दो लड़के अचानक आए और गाली-गलौज करने लगे। बाद में पेड़ से बांध दिया। इस मामले में अब तक प्रधानाध्यापक की ओर से थाना में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।