top header advertisement
Home - धर्म << मंदिर के स्थापना दिवस पर किया चंद्रमोलेश्वर महादेव का श्रृंगार

मंदिर के स्थापना दिवस पर किया चंद्रमोलेश्वर महादेव का श्रृंगार



फूलों से सजा मंदिर विद्युत रोशनी से जगमगाया-महाप्रसादी वितरण के साथ हुए धार्मिक आयोजन
उज्जैन। अरिहंत धाम काॅलोनी में निर्मित शिव मंदिर के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर की वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में विराजित श्री चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर का अद्भुत श्रृंगार किया गया तथा मंदिर को फूलों तथा विद्युत सज्जा कर सजाया गया।
रहवासी राजेश गिरी के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीगणेश पूजा, शीतला माता पूजन कर स्थापना, अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त काॅलोनीवासियों सहित आसपास के रहवासियों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रघुनाथ पारे, दिलीप लोनकर, सतीश राठौर, दीपक जायसवाल, उपेन्द्र जैन, विजय तिलकर, महेश राठौड़, विजय मंडलोई, राजेन्द्र चेलावत, प्रमोद गंधे, राजेश गिरी सहित समस्त काॅलोनीवासियों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।

 

Leave a reply