राजस्थान: बाड़मेर में पाकिस्तान की तरफ से आए बलून पर एयरफोर्स ने दागीं 5 मिसाइलें
नई दिल्ली. राजस्थान के बाड़मेर जिले में नो फ्लाई जोन में उड़ रहे एक संदिग्ध बलून को सुखोई से मंगलवार को मार गिराया गया है। सुखोई प्लेन ने इस पर 5 मिसाइलें दागीं। इस बलून को एयरफोर्स के रडार ने ट्रेस किया था। बाड़मेर के गुगड़ी गांव में मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं। माना जा रहा है कि बलून पाकिस्तान की तरफ से आया था।
पुलिस ने क्या कहा...
हालांकि, बम धमाके के इन्फॉर्मेशन मिलते ही पुलिस मौके पर जांच कर रही है। एयरफोर्स भी जांच कर रही है। एयरफोर्स का कहना है कि यह एरिया 26 जनवरी को नो फ्लाइंग जोन था।
एयरफोर्ट ने कैसे किया ऑपरेशन
- एयरफोर्स सोर्सेस के दौरान मंगलवार सुबह एयरफोर्स के राडार में बॉर्डर पार से आए एक संदिध बेलून को देखा गया।
-रिपब्लिक डे चलते इस इलाके को नो फ्लाइ जाने घोषित किया गया था।
- राडार पर बेलून शेप ऑब्जेक्ट नजर आने के बाद एयरफोर्स ने इसे मार गिराने का फैसला लिया।
-इसके बाद फाइटर प्लेन सुखोई से बेलून पर हवा से हवा में मार करने वाली 5 मिसाइलें दागी गईं।
- गांव में मिसाइल के टुकड़े गिरने की ही संभावना जताई जा रही है।
एयरबेस की फोटोज लेने की कोशिश?
- विंग कमांडर पीसी अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के बेलून में कैमरे लगाकर सीमापार से एयरफोर्स बेस की फोटोज लेने की कोशिश भी की जा सकती है।
- गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हुए टेररिस्ट अटैक के बाद देश के सभी एयरबेस पर सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है।