top header advertisement
Home - जरा हटके << बेटी के लिए पिता ने कमरे में ही बना दिया जंगल

बेटी के लिए पिता ने कमरे में ही बना दिया जंगल


वॉशिंगटन। हर लड़की चाहती है कि उसके बेडरुम में परियों की कहानियों वाला ट्री हो। जिस पर बैठकर वह पढ़ सके, उसकी डालियों पर चढ़ जाए और जब सोए, तो वो डालियां उसके ऊपर झूलती रहें।

2016 सुपर डैड के प्रतिभागी और रेडिट यूजर रेडमशोम ने अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने की ठान ली।उन्‍होंने 18 महीने में 350 घंटे काम के 4250 डॉलर में बेटी के लिए सपनों का आशियाना बनाया।

रेडमशोम वीडियो गेम इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने अपनी पूरी रचनात्‍मकता बेटी के कमरे में पेड़ बनाने में लगा दी।इसके लिए उन्‍होंने डिजाइन तैयार कर लोहे का ढांचा बनाया।

फिर कॉन्क्रीट और वायर स्क्रीन की मदद से पेड़ तैयार किया। सैकड़ों डालियों में क्रिसमस लाइट और आर्टिफिशियल तितलियां सजा दीं।

रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद लिआ जब रूम में पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लिआ अब अपना ज्यादातर समय उसी कमरे में रहती हैं

18 महीने के इस काम को मेरे दोस्त रोब ने सहेजा और लोगों तक पहुंचाया। उसे शुक्रिया। मजेदार बात यह है कि रेडमशोम को इस काम का कोई अनुभव नहीं था, उन्‍होंने वेल्डिंग और सरियों को मोड़ने का काम सीखा

 

Leave a reply