6 साल के बच्चे ने दान किए 85 हजार रूपये
मंदिर में भजन गाकर जमा किए थे रूपये, पुडुचेरी के मंदिर ट्रस्ट में जमा किए
पुडुचेरी। पुडुचेरी के एक छह साल के बच्चे ने विलियानूर स्थित प्रसिद्ध तिरूकामीस्वरार मंदिर में 85 हजार रूपये दान किए हैं। ये रूपये इस बच्चे ने विभिन्न मंदिरों में भजन गाकर कमाए थे। पिछले कुछ मंहिनों में इस बच्चे ने विभिन्न मंदिरों में शैव पंथ से जुडे भजन गाए और वहां से जो पैसे मिले उन्हें जमा किया वह आॅउियो कैसेट सुनता हैं तथा गाने याद करके फिर गाता हैं।
मंदिरों से जुडे अधिकारियों ने कहा कि उसने तमिलनाडू के आठ और पुडुचेरी के एक मंदिर में भजन पेश करके यह राशि इकट्ठी की हैं। भजन प्रस्तुत करने के बाद उसे श्रद्धालुओं की तरफ से 85 हजार रूपये मिले थे , जो उसने पर्यटन मंत्री पी राजावेलु के जरिये विलियानूर मनोहर के मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के हवाले कर दिए।