top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ठंड से 7 लोगों की मौत का दावा, 24 जनवरी तक रहेगा कोहरा

ठंड से 7 लोगों की मौत का दावा, 24 जनवरी तक रहेगा कोहरा


भोपाल/जयपुर/नई दिल्ली. पहाड़ों पर बर्फबारी और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हवाओं के कारण नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बेघरों पर काम करने वाले एनजीओ सेंटर फर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ने दावा किया है कि ठंड की वजह से दिल्ली में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, हिमाचल में लगातार बर्फ गिर रही है।

 

अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम...

- मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी और कुछ राज्यों में बारिश का असर पूरे देश के मौसम पर नजर आ रहा है।

- पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बना हुआ है।

- 24 जनवरी तक सुबह और शाम के वक्त धुंध के अलावा कोहरा छाया रह सकता है।

66 ट्रेनें कैंसल, कई लेट

- बढ़ते कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगा है।

- मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही राजधानी और शताब्दी ट्रेनें भी धीमी चल रही हैं।

- बुधवार को 66 ट्रेनें रद्द रहीं, तो कई ट्रेनें एक से 10 घंटे तक देरी से चल रही थीं।

- दिल्ली, यूपी और बिहार से चलने वाली ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर पड़ा है।

 

राजस्थान में लगातार नीचे गिर रहा है टेम्परेचर, एमपी में हल्की धूप

- राजस्थान में लगातार छठे दिन बुधवार को कोहरा छाया रहा। इस कारण दिन और रात का टेम्परेचर भी लगातार नीचे गिर रहा है।

- यहां मिनिमम टेम्परेचर मंगलवार रात 5.2 डिग्री गिरा और 4.6 डिग्री पर आ गया। मैक्सिमम टेम्परेचर 21 डिग्री रहा।

- शेखावाटी, कोटा, बीकानेर में भी कोहरा छाया रहा।

- एमपी में भोपाल और कई दूसरे शहरों में ठंड बनी हुई है। भोपाल में बुधवार को मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री पर पहुंच गया।

- हालांकि, दिन में हल्की धूप निकली, पर ठंडी हवा लोगों को कंपकंपाती रही।

 

देश के प्रमुख शहरों का टेम्परेचर (डिग्री सेल्सियस में)

शहर

मिनिमम

मैक्सिमम

नई दिल्ली

9.0

15.1

चंडीगढ़

7.7

15.7

भोपाल

10.0

19.6

जयपुर

4.6

21.0

इंदौर

9.8

20.6

जोधपुर

9.8

27.7

शिमला

-0.1

12.0

रांची

13.1

17.4

पटना

12.0

16..4

पानीपत

8.0

12.1

रायपुर

17.3

26.0

 

Leave a reply