top header advertisement
Home - धर्म << कलशयात्रा के साथ किया कुटिया में मंगल प्रवेश

कलशयात्रा के साथ किया कुटिया में मंगल प्रवेश



नेपाली बाबा ने शिप्रा किनारे 500 पौधे लगाने के आदेश दिये
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर स्थित नेपाली बाबा के आश्रम में रविवार को बाबाजी की कुटिया का पूजन अर्चन किया गया। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 महिलाएं शामिल हुई।
अखंड सीताराम नाम जप समिति अध्यक्ष लोकेन्द्र मेहता के अनुसार सर्वप्रथम गुरूपाद पूजन किया गया तथा बाबाजी की कुटिया पूजन कर अखंड कीर्तन पूजन शुरू हुआ। पूजन में विशेष अतिथि के रूप में अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरीजी, गुजरात के संत पी. दासजी, अरविंदसिंह चैहान उपस्थित थे। इस अवसर पर बाबाजी ने समिति को शिप्रा किनारे 500 पौधे लगाने के आदेश दिये। इस अवसर पर समिति के सुरेन्द्र मेहता, डाॅ. सर्वेश्वर शर्मा, डाॅ. विश्वास, रामरतन ठक्कर आदि मौजूद थे।

 

Leave a reply