पीएम करेंगे स्टार्ट-अप इंडिया की लांचिंग
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां शनिवार को स्टार्ट-अप इंडिया पहल और स्टार्ट-अप कार्ययोजना पेश करेंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, लांच कार्यक्रम का मकसद देश के युवाओं की उद्यमिता भावना को सामने लाना है और लांचिंग कार्यक्रम में देश-विदेश के स्टार्ट-अप संस्थापकों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसका लक्ष्य स्टार्ट-अप को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराना और उद्यमिता को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन पेश करना है। बयान में कहा गया है कि मोदी स्टार्ट-अप कार्ययोजना पेश करेंगे, वर्चुअल प्रदर्शनी देखेंगे और स्टार्ट-अप उद्यमियों से बातचीत करेंगे।
फेस-टू-फेस विद पॉलिसी मेकर सत्र में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिव स्टार्ट-अप माहौल बनाने से संबंधित सवालों के जवाब देंगे। कार्यक्रम में सॉफ्टबैंक संस्थापक मसायोशी सोन और वीवर्क के संस्थापक एडम न्यूमन सरीखे वेंचर कैपिटलिस्ट और कारोबारियों के साथ एक परिचर्चा सत्र भी आयोजित होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईआईटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा 350 से अधिक जिलों के युवा समूहों के बीच किया जाएगा।