top header advertisement
Home - जरा हटके << उड़ता पत्‍थर

उड़ता पत्‍थर


 

 महाराष्‍ट्र -पुणे से कुछ ही दूर शिवपुर नामक एक विचित्र कस्‍बा है जिसमें बाबा हजरत कमर अली की दरगाह है। 800 साल पहले इस दरगाह में अखाड़ा हुआ करता था, जहां पर सूफी संत कमर अली का कुछ पहलवान मिल कर मजाक उड़ाया करते थे। तभी संत ने खफा हो कर पहलवानों दृारा उठाये जाने वाले इस 70 किलो के पत्‍थर पर अपना मंत्र फूंक दिया। तब से इस भारी भरकम पत्‍थर को केवल 11 उंगलियों से छू कर तथा संत कमर अली का नाम तेज से पुकारने पर ही उठाना संभव है।

 

Leave a reply