top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राम माधव ने आमिर खान को दी नसीहत

राम माधव ने आमिर खान को दी नसीहत


नई दिल्ली. राम माधव ने गुरुवार को कहा है कि आमिर खान केवल ऑटो रिक्शा वालों को ही नहीं, बल्कि पत्नी को भी भारत के गौरव के बारे में बताएं। पिछले दिनों इन्टॉलरेंस पर दिए गए बयान को लेकर आमिर को विरोध का सामना करना पड़ा था।
माधव के मुताबिक, लोगों को क्या भरोसा दिलाएगी सरकार...
- बीजेपी के महासचिव दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज में स्पीच दे रहे थे।
- माधव के मुताबिक, "आमिर ऑटो वालों को समझाते हैं कि कैसे देश के गौरव को बचाया जाए। वे अपनी पत्नी से ये बातें नहीं कहते।"
- सरकार यह भरोसा दिलाएगी कि आगे से किसी भी आर्टिस्ट को अवॉर्ड वापस करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन उन्हें भी देश की इज्जत का ध्यान रखना होगा।
- हमारे पड़ोसी देशों से अच्छे रिलेशन हैं। लेकिन देश की सिक्युरिटी और सेल्फ रिस्पेक्ट से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
#Intolerance पर आमिर खान ने क्या कहा था...
- नवंबर में उन्होंने कहा था, ''देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थीं।''
- बयान के बाद सोशल मीडिया पर आमिर को जमकर विरोध का सामना करना पड़ा था।
किस वजह से उठा था इन्टॉलरेंस का मसला?
- सितंबर में उत्तर प्रदेश के दादरी में एक शख्स की गोमांस रखने के शक में हत्या कर दी गई थी।
- इससे पहले लेखक एमएम. कलबुर्गी का भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- अवॉर्ड वापसी की शुरुआत हुई। कई लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों ने देश में बढ़ते कथित इन्टॉलरेंस के माहौल के विरोध में पुरस्कार लौटा दिए।
- आमिर खान, शाहरुख खान, एआर रहमान और अरुंधति रॉय जैसी शख्सियतों ने इस मुद्दे पर बयान दिए, जो विवादों में रहे।
- अपोजिशन ने बीजेपी और उसके सपोर्टर्स पर देश में धार्मिक आधार पर तनाव भड़काने का आरोप लगाया था।
- कई सेंट्रल मिनिस्टर्स ने कहा था कि कांग्रेस समेत कई पार्टियां सरकार की इमेज खराब करने की कोशिश कर रही हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने साधा आमिर पर निशाना
- बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इशारों-इशारों में आमिर खान के लिए कहा, "अभी एक का इलाज हुआ है, दूसरा अभी बाकी है। दंगल में मंगल करना है ध्यान रखना।"
- विजयवर्गीय इससे पहले शाहरुख खान के खिलाफ भी बयान दे चुके हैं।
- बता दें कि आमिर की मूवी ‘दंगल’ इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी है। दंगल में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट के रोल में हैं।
सरकार ने कहा- अतिथि देवो भव: कैम्पेन से नहीं हटाए गए आमिर
अतिथि देवो भव: कैम्पेन से उसके ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान को हटाए जाने की खबरों को टूरिज्म मिनिस्ट्री ने खारिज किया था। इससे पहले मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आई थीं।
टूरिज्म मिनिस्ट्री ने क्या कहा?
- टूरिज्म मिनिस्टर महेश शर्मा ने कहा कि उन्हें (आमिर को) हटाया नहीं गया है, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था।
- शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि ऐड एजेंसी 'मैक्कैन वर्ल्डग्रुप' के साथ ये पूरी तरह से एक कॉन्ट्रैक्चुअल मामला है।
- एजेंसी के साथ 2.96 करोड़ रुपए का करार हुआ था। एजेंसी ने मिनिस्ट्री के लिए ऐड फिल्म में उन्हें कास्ट किया था।
- करार की अवधि हाल ही में खत्म हो गई थी।

 

Leave a reply