top header advertisement
Home - जरा हटके << यह बिल्डिंग खुद पैदा करेगी बिजली

यह बिल्डिंग खुद पैदा करेगी बिजली



धनबाद। भोपाल में इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहे संदीप दत्ता, सौरभ, शुभम, वसीम व नीलम ने ऐसी बिल्डिग का मॉडल बनाया है जो अपनी बिजली खुद पैदा करेगी। यह बिल्डिग 360 डिग्री में घूमेगी व पूरी तरह प्रदूषण रहित होगी।

धनबाद निवासी संदीप ने कहा कि इसमें विंड टरबाइन लगे हैं जिसके माध्यम से प्रचुर बिजली पैदा की जा सकेगी। चालीस मंजिल बिल्डिंग अलग अलग स्पीड में घूमेगी। इसमें 12 लाख किलोवाट बिजली पैदा होगी, जिससे आसपास के मकानों में भी बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

आईआईटी खड़गपुर में हुए साइंस इनोवेटिव मॉडल कांटेस्ट तथा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस मॉडल की सराहना हुई है। 20 जनवरी को ताइवान में आयोजित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के लिए इस मॉडल का चयन किया गया है।

सौरभ व शुभम सगे भाई हैं जो धनबाद के कतरास थाना अंतर्गत मालकेरा के निवासी हैं, जबकि वसीम लोयाबाद व नीलम रांची की रहनेवाली है। आरकेडीएफ विवि भोपाल में ये मेकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहे हैं। संदीप ने कहा कि हमारी टीम अभी सोलर इनर्जी व विड टरबाइन पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य देश के सभी गांवों को बिजली उपलब्ध कराना है। इस तकनीक से खर्च कम होगा।

संदीप ने बैंकाक, थाइलैंड में सुरनरे विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज आफ एशिया एंड द पैसिफिक की ओर से गत 24 जुलाई को हुई अंतराष्ट्रीय मॉडल व भाषण प्रतियोगता में भाग लिया था। संदीप व उसके दो साथियों ने महिला समानता व सशक्तीकरण पर व्याख्यान देकर सातवां स्थान पाया था।

Leave a reply