प्रदेश में रिलायंस समूह डिफेंस पार्क और एयरोस्पेस पार्क स्थापित करेगा
तीन हजार करोड़ रूपए के निवेश पर 327 करोड़ की छूट
निवेश संवर्धन समिति की बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई निवेश संवर्धन समिति की बैठक में रिलायंस समूह द्वारा प्रदेश में डिफेंस पार्क तथा एयरोस्पेस पार्क परियोजना के प्रस्ताव पर विचार किया गया। इसके अलावा भारत ओमान रिफायनरी बीना के प्रस्तावित विस्तार की परियोजना पर विचार किया गया।
बैठक में बताया गया कि रिलायंस समूह द्वारा एसईजेड पीथमपुर में डिफेंस पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए समूह को पीथमपुर में 25 प्रतिशत प्रीमियम पर 300 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। समूह को रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के लिए 10 करोड़ तक का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही वेट तथा सीएसटी में 20 साल तक की छूट दी जाएगी। इसी तरह रिलायंस समूह द्वारा भोपाल में स्थापित किए जाने वाले एयरोस्पेस पार्क के लिए 25 प्रतिशत प्रीमियम पर 40 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। अधोसंरचना पर व्यय, स्टाम्प ड्यूटी, वेट, सीएसटी पर उद्योग नीति के प्रावधान के अनुसार छूट दी जाएगी। रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। समूह को राज्य की उद्योग-संवर्धन नीति के तहत इन दोनों उद्योग में तीन हजार करोड़ के निवेश पर करीब 327 करोड़ की छूट मिलेगी।
बैठक में रिलायंस समूह द्वारा पीथमपुर में स्थापित किए जाने वाले इंटरनेट डाटा सेंटर के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बीना रिफायनरी के विस्तार परियोजना के प्रस्ताव पर पूर्व की तरह वेट पर 100 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण देने और क्रूड आइल पर प्रवेश कर से छूट देने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, श्रम मंत्री अंतरसिंह आर्य, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
एस.जे.