98 बच्चों को गोद ले चुकी ये पूर्व फैशन डिजाइनर, इनके लिए छोड़ दिया करियर
जयपुर. राजस्थान के बाल अधिकार संरक्षक आयोग की नई अध्यक मनन चतुर्वेदी को चुना गया है। बता दें कि 48 साल की मनन एक सोशल वर्कर हैं और अब तक 98 बच्चों को गोद ले चुकी हैं।
कैसे फैशन डिजाइनर से बनी चाइल्ड एक्टिविस्ट...
- मनन ने 17 साल एक बच्चे को गोद लिया था तब वे एक फैशन डिजाइनर थीं।
- वे अपने खाली समय में स्लम के बच्चों से बातें करती और उनके बीच रहतीं।
- मनन की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने एक 8 साल की बच्ची को बस स्टेंड पर कचरा उठाते देखा।
- इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के करियर को छोड़ चाइल्ड एक्टिविस्ट बनने का फैसला किया।
- उन्होंने 1 से 19 साल तक के बच्चों को गोद लिया है।
- ये सभी बच्चे मनन के साथ उनके घर (सरमन हाउस) में रहते हैं। इसके लिए उन्होंने सरमन संस्था भी बनाई है। जिसके जरिए वे इन बच्चों के खाने-पीने का ध्यान रखती हैं।
- वे सभी बच्चों की परवरिश खुद करती हैं। और वे किसी को भी सरमन में रह रहे बच्चों को गोद नहीं लेने देतीं।
- मनन बच्चों के पालन पोषण के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज कराती हैं। इसके लिए वे पेंटिंग और मैराथोन का सहारा लेती हैं।
जयपुर की रहने वाली हैं मनन
मनन चतुर्वेदी जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के टैगोर स्कूल से पूरी की। जिसके बाद महारानी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। अब वे सीकर में 2500 बच्चों के लिए एक घर बनाना चाहती हैं।