top header advertisement
Home - जरा हटके << उतराखंड के CM ने खली का ऐसे किया वेलकम, कुर्सी पर चढ़ पहनाई टोपी

उतराखंड के CM ने खली का ऐसे किया वेलकम, कुर्सी पर चढ़ पहनाई टोपी


शिमला। WWE के स्वदेशी संस्करण के प्रमोशन के लिए रेसलर खली देहरादून पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम ने उनसे पंजा लड़ाया।

 

यहां हो रही है द ग्रेट खली रिटर्न्स …

खली की CWE (सेंटर फॉर रेस्लिंग एंटरटेनमेंट) देहरादून में 24 और 28 फरवरी को WWE की तर्ज पर रेस्लिंग का आयोजन कर रही है। खली का कहना है कि इसमें वे खुद भी शामिल होंगे। इसी के प्रमोशन के मौके पर सीएम हरीश रावत और खली साथ थे। खली ने कहा कि WWE का केंद्र अमेरिका है, इसी तर्ज पर भारत में आयोजन कराने के लिए उन्होंने रेसलिंग की दुनिया को छोड़ा। इस रेसलिंग मुकाबले का नाम सीडब्ल्यूई-द ग्रेट खली रिटर्न्स रखा गया है।

 

कुर्सी पर चढ़ पहनाई खली को टोपी

कार्यक्रम में जब सीएम से खली का स्वागत करने कहा गया तो नजारा देखने लायक था। सीएम खली की छाती तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। खली के स्वागत के लिए सीएम को कुर्सी पर चढ़ना पड़ा और इसके बाद उन्होंने खली को टोपी पहनाई।

Leave a reply