अधूरे शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग
यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 32 किलो मीटर दूर स्थित है। भोजपुर से लगती हुई पहाड़ी पर एक विशाल लेकिन अधूरा शिव मंदिर हैं। यह भोजपुर शिव मंदिर या भोजेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं।
भोजपुर तथा इस शिव मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज (1010 ई - 1055 ई ) द्वारा किया गया था। इस मंदिर की अपनी कई विशेषताएं हैं।
इस मंदिर की पहली विशेषता इसका विशाल शिवलिंग हैं जो कि विश्व में एक ही पत्थर से निर्मित सबसे बड़ा शिवलिंग हैं।
सम्पूर्ण शिवलिंग की लम्बाई 5.5 मीटर (18 फीट ), व्यास 2.3 मीटर (7.5 फीट ), तथा केवल शिवलिंग की लम्बाई 3.85 मीटर (12 फीट ) है।
दूसरी विशेषता यह है कि भोजेश्वर मंदिर के पीछे के भाग में बना ढलान है, जिसका उपयोग निर्माणाधीन मंदिर के समय विशाल पत्थरों को ढोने के लिए किया गया था।
पूरे विश्व में कहीं भी अवयवों को संरचना के ऊपर तक पहुंचाने के लिए ऐसी प्राचीन भव्य निर्माण तकनीक उपलब्ध नहीं है।ये रहस्य है कि आखिर कैसे 70 टन भार वाले विशाल पत्थरों काे मंदिर शीर्ष तक पहुंचाया गया।