राजस्थानः म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण का एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर
जयपुर. म्यूजिशियन श्रवण राठौड़ का बुधवार तड़के राजस्थान में एक्सीडेंट हो गया। वे नोएडा से जयपुर आ रहे थे। बहरोड़ के पास उनकी कार पलट गई। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। श्रवण की जोड़ी नदीम के हिट हुई थी। दोनों ने कई मशहूर गानों में म्यूजिक दिया।
कैसे हुआ श्रवण की कार का एक्सीडेंट...
- जानकारी के मुताबिक, नोएडा से जयपुर आते वक्त बहरोड़ के पास उनकी कार के आगे एक नीलगाय आ गई।
- ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश की तो सामने से एक ट्रक आ गया। इससे भी बचाया तो कार डिवाइडर से जाकर टकराई और पलट गई।
- कैलाश हॉस्पिटल में श्रवण का इलाज चल रहा है। वे अभी आईसीयू में हैं।
- डॉक्टरों के मुताबिक, म्यूजिशियन को किसी तरह की बाहरी इंजरी नहीं है, लेकिन रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। उनके ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।