top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रक्षा मंत्री ने माना- चूक हुई, आतंकियों से मिले PAK में बने सामान

रक्षा मंत्री ने माना- चूक हुई, आतंकियों से मिले PAK में बने सामान


पठानकोट. एयरबेस पर हमले के चौथे दिन भी पठानकोट में ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को रक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 6 आतंकी मारे गए। फिलहाल कॉम्बिंग ऑपरेशन चलता रहेगा। शनिवार तड़के एयरफोर्स के इस बेस पर आतंकियों ने हमला किया था।

 

रक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...

1. कितने घंटे चला एन्काउंटर

- ''एनकाउंटर केवल 36 से 38 घंटे चला। तड़के (शनिवार) 3.30 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ था और अगले दिन 7.30 बजे खत्म हुआ। कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है और ये चार दिन जारी भी रह सकता है। हो सकता है वहां कुछ बिना फटे बम हों लेकिन हम रिस्क नहीं ले सकते। मैं शहीद हुए जवान के परिवार से मिलूंगा।''

- ''कैम्पस में तीन हजार सिविलियन भी हैं। इतना आसान नहीं है कि इस कैम्पस को सेफ रखना। हमने पहले सिविलियंस को बचाया। आपको (मीडिया) यकीन नहीं होता तो अंदर जाकर देख लीजिए।''

2. पाकिस्तान का हाथ कैसे?

- ''आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने सामान मिले हैं। जांच जारी है।''

- ''एके 47, पिस्टल, नाइट विजन और 40 से 50 किलो बुलेट्स लेकर आए थे। एनआईए जांच कर रही है। इसके बाद ही हम कुछ बताएंगे। कुछ मशीनरी के पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। 2 आतंकियों की लाशें बुरी तरह जली हुई हैं।''

- ''मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि ये आतंकी अंदर कैसे पहुंचे? जांच होने दीजिए। ''

- पाकिस्तान को क्या रिस्पॉन्स दिया जाएगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''क्या जवाब दिया जाएगा मैं यहा नहीं बताऊंगा। ''

3. कितने आतंकी मारे गए?

- '' मैंने जब यहां देखा तो लगा कि कुछ जगहें ऐसी हैं जहां से आतंकी घुस सकते हैं। कुल 6 आतंकी थे। दो जगह बॉडी पार्ट्स मिल हैं। डीएनए टेस्ट से एनआईए कन्फर्म करेगी की कितने आतंकी थे। 
- ''एक आतंकी की बॉडी में अभी भी एक्सप्लोसिव लगे हैं। मैं पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं।''

4. शहीद जवानों के बारे में क्या कहा?

- ''एक कमांडो को छोड़कर किसी की भी मौत डायरेक्ट ऑपरेशन में नहीं हुई। जगदीशचंद्र बदकिस्मती से हमले का शिकार हुए। ऑपरेशन में मौत का शिकार हुए सभी जवानों को शहीद मानेंगे। एयरबेस में नुकसान नहीं हुआ।''

''पिछले डेढ़ घंटे में उस जगह का दौरा किया जहां हमला हुआ। मैं आर्म्ड फोर्सेस , गरुड़ कमांडो और एनएसजी को धन्यवाद देना चाहता हूं। कि उन्होंने सफल ऑपरेशन किया।''

5. पंजाब सरकार के बारे में क्या कहा?

'' पंजाब सरकार के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं डिफेंस मिनिस्टर हूं। बीएसएफ के बारे में भी कुछ नहीं कहूंगा। कुछ जानकारी है कि आतंकी कैसे और कहां आए? लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही हम कुछ बताएंगे।''

6. खामियों के बारे में क्या कहा?

''इटेलिजेंस इनपुट से लेकर ऑपरेशन में गैप्स देखे गए। यह जांच में साफ होगा कि चूक कहां रह गई। लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। ''

पठानकोट हमले को लेकर कांग्रेस ने पीएम से क्या पूछे सवाल...


- कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पूछा, ''अगस्त महीने में एनएसए लेवल की बात रद्द होने के बाद दोनों बैंकॉक में मिले, तो वहां क्या तय हुआ?''
- ''ऐसा कौन-सा आश्वासन था कि पीएम लाहौर यात्रा पर गए, पीएम क्या पूरी तरह आश्वस्त थे?"
- ''जब पीएम लाहौर पहुंचे तो एनएसए नसीर खान जंजुआ वहां नहीं थे, क्या इससे सीख नहीं लेनी चाहिए थी?''
- ''दोनों देशों के एनएसए के बीच क्या बातचीत हुई थी?''

- ''दोनों देशों के बीच आखिर बातचीत क्यों शुरू हो रही है?''

मंगलवार के लाइव अपडेट्स...

- रक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। कहा- अब तक छह आतंकी मारे गए। एयरफोर्स ने अच्छा काम किया। बधाई के हकदार।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को फोन किया है। उन्होंने पठानकोट के मामले में मदद का भरोसा दिया है।

- बताया जा रहा है कि सिक्युरिटी फोर्सेज ने ही एक ग्रेनेड ब्लास्ट किया है। ऑपरेशन अाखिरी दौर में है।

- पठानकोट एयरबेस के अंदर फिर धमाके की खबर है। कुछ देर में पहुंचने वाले हैं रक्षा मंत्री।

- मनोहर पर्रिकर के साथ एयरफोर्स चीफ मार्शल अरूप राहा और आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी जाएंगे।

- पाकिस्तानी सीमा से 35 दूर इस एयरबेस पर दौरे के बाद पर्रिकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद ही ऑपरेशन खत्म करने का एलान किया जाएगा।

आतंकी को मरा समझ बैठी थी एनआईए की टीम, पास जाते ही उसने किए फायर...

- सोमवार सुबह से ही एनएसजी टीम उस दो मंजिला बिल्डिंग को घेरे हुई थी, जिसमें ये दो आतंकी छिपे थे।
- करीब 3 बजे बिल्डिंग को उड़ा दिया गया। इसी दौरान एक आतंकी मारा गया और उसका शरीर भी जल गया।
- टीम को लगा कि दोनों आतंकी मारे गए।
- फिर दिल्ली से पहुंची एनआईए टीम को उस जगह पर ले जाया जा रहा था, जहां पर आतंकियों की लाशें पड़ी हुई थीं।

 

Leave a reply