top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पठानकोट हमला: पंजाब पुलिस को पांच दिन पहले मिल गया था अलर्ट

पठानकोट हमला: पंजाब पुलिस को पांच दिन पहले मिल गया था अलर्ट



पठानकोट। पंजाब में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी पांच दिन पहले ही मिल गई थी। खबरों के अनुसार गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंस अलर्ट दिया गया था जिसमें कहा गया था कि आतंकी इस बार पंजाब को निशाना बना सकते हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद से पंजाब पुलिस और अगवा हुए एसपी स‍लविंदर सिंह पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक हरदीप ढिल्‍लन के पास खुफिया एजेंसी की चिट्ठी आई थी जिसमें लिखा था कि पंजाब खुफिया विभाग के तरफ से जारी अलर्ट को लेकर 27 दिसंबर की मेल देखें।

इसमें कहा गया है कि नए साल में आतंकी पंजाब में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ईमेल में आगे लिखा गया है कि यह हमला पूरी तरह से ट्रेनिंग ले चुके करीब 15 आतंकवादी कर सकते हैं, जो संभव है कि भारत में दाखिल हो चुके हैं।

इन आतंकियों के निशाने पर राष्ट्रीय स्तर के नेता, सरकारी दफ्तर, संसद, आर्मी हेडक्वार्टर और बड़े संस्थान हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए, बस स्टैंड, होटल और रेलवे स्टेशनों पर निगरानी रखने की जरूरत है।

 

Leave a reply