top header advertisement
Home - जरा हटके << बच्चे जुड़वां लेकिन साल का अंतर

बच्चे जुड़वां लेकिन साल का अंतर


न्यूयॉर्क। आमतौर पर जुड़वां बच्चों का जन्म एक ही दिन होता है पर यहां जन्मे जुड़वा बच्चों की बात ही अलग है। दरअसल मैरिबेल वेलेंसिया नाम की गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती हुई तो डॉक्टरों ने जांच करके जनवरी के आखिर में बच्चे पैदा होने की संभावना जताई।

लेकिन महिला ने समय से पहले ही 31 दिसंबर की रात 11ः59 बजे एक बच्ची को जन्म दिया उसके ठीक दो मिनट बाद 12ः01 बजे लड़के का जन्म हुआ। इस तरह एक बच्चे का जन्म 2015 में हुआ और दूसरे का 2016 में।

इतना ही नहीं दंपत्ति की बच्ची 2015 में शहर में पैदा हुई अंतिम बच्ची बन गई और बच्चा 2016 में पैदा हुआ पहला लड़का। दंपत्ति को पूरा भरोसा है कि उनके जुड़वा बच्चे उनसे जन्मदिन पर अलग-अलग पार्टी मांगेंगे जिसके चलते उनका खर्च बढ़ने वाला है।

 

Leave a reply