top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << उत्तर-पूर्वी भारत में 6.7 तीव्रता का भूकंप, भारी नुकसान की आशंका

उत्तर-पूर्वी भारत में 6.7 तीव्रता का भूकंप, भारी नुकसान की आशंका


कोलकाता। उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में आज सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। मणिपुर में भारत-
म्यांमार सीमा पर तड़के करीब 4.37 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इम्फाल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां कई ईमारतें जमींदोज हो गई हैं। यां तीन लोगों के मारे जाने तथा 50 के जख्मी होने की सूचना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनडीआरएफ की टीमों को प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, हालात पर नजर रखी जा रही है।

भूकंप का केंद्र मणिपुर के तामेंगलॉन्ग जिले में जमीन से सिर्फ 55 किमी की गहराई में था। इस कारण भारी नुकसान की आशंका है।

भूकंप के झटके पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए। असम, बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा सहित कई राज्यों में झटके महसूस किए गए।

 

Leave a reply