क्सली इलाके में पीस मैसेज लेकर आए थे MBA के 3 स्टूडेंट्स, हुए किडनैप
रायपुर. पुणे से साइकिल टूर पर निकले एमबीए के तीन स्टूडेंट्स का नक्सलियों द्वारा किडनैप किए जाने की खबर है। तीनों स्टूडेंट्स भारत जोड़ो कैंपेन के तहत 20 दिसंबर से साइकिल पर पीस मैसेज देने निकले थे। लेकिन करीब एक हफ्ते से उनके बारे में कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिल रही है। उनकी आखिरी लोकेशन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थी।
क्यों है बीजापुर में अपहरण किए जाने का शक...
- महाराष्ट्र से निकल कर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों से गुजरते हुए उन्हें 10 जनवरी को ओडिशा के बालीमेला पहुंचना था।
- उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन बीजापुर डिस्ट्रिक्ट के बासागुड़ा इलाके की है। इससे पहले उन्हें कुटरू इलाके के आसपास देखा गया था।
- पुलिस को बासागुड़ा से ही उनके अगवा होने का शक है। सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स के फैमिली मेंबर के टच में है।
क्यों घूम रहे थे तीनों स्टूडेंट्स?
- पुणे में पढ़ाई कर रहे आदर्श पाटिल, बिलाश वकाले और श्रीकृष्ण शेवाले 20 दिसंबर को निकले थे।
- मकसद था महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल इफेक्टेड इलाकों में अमन का मैसेज देना।
- छत्तीसगढ़ में ये तीनों बीजापुर डिस्ट्रिक्ट तक पहुंचे थे।
- स्टूडेंट्स से मिले लोगों के मुताबिक, उन्हें भैरमगढ़ से सुकमा होते हुए ओडिशा के कालाहांडी, मलकानगिरि होते हुए 10 जनवरी को बालीमेला पहुंचना था।
- इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट लोगों की इन्फॉर्मेशन और मोबाइल लोकेशन के बेस पर जांच कर रहा है।
क्या कहती है पुलिस?
- बीजापुर के एसपी केएल ध्रुव के मुताबिक, थाने में स्टूडेंट्स के बारे में इन्फॉर्मेशन नहीं है। कुटरू में करीब एक वीक पहले देखे जाने की बात थी, लेकिन वहां के थाने में उन्होंने अपने आने की जानकारी नहीं दी।
- एसआरपी कल्लूरी, आईजी बस्तर के मुताबिक हमें तीनों स्टूडेंट्स के बासागुड़ा से किडनैप होने का शक है। हालांकि, इस बारे में कोई ठोस सूचना नहीं मिली है। किसी ऑर्गनाइजेशन ने अगवा करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। हम उनकी तलाश में जुटे हैं।