top header advertisement
Home - जरा हटके << कपल के अकाउंट में नहीं थे 200 रुपए, गंवा दी 350 करोड़ की लॉटरी

कपल के अकाउंट में नहीं थे 200 रुपए, गंवा दी 350 करोड़ की लॉटरी


लंदन. अगर आप 350 करोड़ रुपए की लॉटरी इसलिए गंवा दें क्योंकि आपके पास 200 रुपए नहीं हैं तो क्या कहेंगे? ब्रिटेन के डेविड और एडविना नायलन के साथ ऐसा ही हुआ है। दोनों अब खुद को ब्रिटेन का अनलकी कपल बता रहे हैं।

 

पहले खुशी मनाई, फिर हुए दुखी

कपल को जब लॉटरी जीतने का अंदाजा हुआ तो अपनी खुशी रोक नहीं पाए। लेकिन उनकी खुशी अधिक देर तक साथ नहीं रह सकी। तुरंत ही उन्हें मालूम चला कि उनके एकाउंट में 200 रुपए भी नहीं है। इतने रुपए लॉटरी के टिकट के बदले चुकाने थे। डेविड ने 1, 2, 4, 19, 28, 41 नंबर का लॉटरी का टिकट ऑनलाइन खरीदा। लेकिन नायलन के अकाउंट में 60 पेनी ही थे। नायलन ने तुरंत टॉप-अप किया। दोबारा टिकट खरीदने की कोशिश की। लेकिन उन्हें वह नंबर नहीं मिला। बाद में उसी नंबर की लॉटरी खुली।

Leave a reply