गरीबों लोगों को मंत्री ने किए गरम वस्त्र वितरित
उज्जैन स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री पारस जैन ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए। मंत्री जैन के साथ संभागीय संगठन मंत्री राकेश डागौर, नगराध्यक्ष इकबालिसंह गांधी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।