अकेली समझकर छेड़ा, महिला ने घरवालों के साथ मिल चप्पल से पीटा
बिलासपुर. यह तस्वीर नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार शाम की है, एक मनचला युवक कानन पेंडारी से बिलासपुर की ओर आ रही एक अकेली शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ कर रहा था। काफी देर तक बर्दाश्त करने के बाद आखिरकार मजबूर होकर महिला ने परिजनों को सूचना दी।
मौके पर नहीं आई पुलिस, लोगों ने कराया मामला शांत...
सूचना पर महिला का रिश्तेदार अपने एक दोस्त के साथ उसलापुर के पास पहुंचा और उसने ऐसा करने के बारे में युवक से बातचीत की। युवक को काफी देर तक समझाइश देने के दौरान दोनों पक्षों में झूमा-झटकी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। महिला और उसके संबंधियों ने युवक को चप्पल, लात घूंसों से पीटा और थाना पहुंचाने की धमकी दी। सड़क पर यह ड्रामा तकरीबन 20 मिनट तक चलता रहा। इसके बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। आस-पास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए।