नए साल पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरते कच्चे तेल के दामों के चलते पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है। पेट्रोल के दाम में 63 पैसे की कटौती की गई है जबकि डीजल को 1 रुपये 63 पैसे सस्ता किया गया है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.35 रुपए और डीजल 45.03 की कीमत रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। ये दाम आज आधी रात से लागू हो जाएगा।
इससे पहले 15 दिसंबर को भी दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता करने का ऐलान किया गया था। गौरतलब है कि तेल कंपनियों की तरफ से महीने में दो बार तेल की कीमतों पर समीक्षा बैठकें होती है। ऐसे में महीने के अंत में ये फैसला लिया गया है।
उधर, दिल्ली सरकार की तरफ से भी रात 12 बजे के बाद से लेकर सुबह 5 बजे के बीच गैस का दाम में कम रखने का फैसला किया गया है। यानि इस दौरान अगर कोई सीएनजी पंप पर गैस लेने जाता है तो उसे दिन के मुकाबले प्रति किलो डेढ़ रुपये सस्ती गैस मिलेगी।