पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आंतकी हमला, मुठभेड़ में 4 आंतकी ढेर
पठानकोट. पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर हैं। दो हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर निगरानी कर रहे हैं। दो जवान शहीद बताए जा रहे हैं।
LIVE UPDATES...
9:30 AM : आतंकियों और सेना के बीच जारी फायरिंग रुकी। सर्च ऑपरेशन जारी।
9.15 AM : आतंकियों के निशाने पर सेना के फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर थे।
9.05 AM : जम्मू से रवाना हुई NIA की टीम।
8:45 AM : अभी भी दो से तीन आतंकियों के अंदर होने का शक।
8:44 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो और आतंकी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
8:40 AM : एक सिविलियन को गोली लगी। इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
8:32 AM : गोवा से दिल्ली लौटेंगे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर
8.28 AM : बड़े हमले की तैयारी करके आए हैं आतंकी।
8:22 AM : पठानकोट के एमएलए अश्वनी शर्मा के कहा, 'दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हमारी ओर के कुछ लोग घायल हुए हैं।'
8:21 AM : एयफोर्स के छह जवान घायल हुए हैं।
8.10 AM : आतंकियों की मोबाइल लोकेशन से शक जताया जा रहा है कि ये वही आतंकी हो सकते हैं जिन्होंने 31 दिसंबर को एसपी को किडनैप किया था।
8:00 AM : आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।
7.50 AM : दिल्ली में अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई।
7.48 AM : आतंकियों को डोमेस्टिक एरिया में ही रोक लिया गया था।
7:46 AM : आतंकियों की संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है।
7.40 AM: एनएसए अजीत डोभाल हमले की सीधी निगरानी कर रहे हैं।
7.37 AM : तेज फायरिंग फिर शुरू।
7.30 AM : एयरफोर्स बेस के अंदर एक बिल्डिंग में मौजूद हैं आतंकी।
7.14 AM : फायरिंग कम हुई। काउंटर टेररिज्म टीम, एयरफोर्स गार्ड्स और आर्मी के कमांडो पहुंचे।
6.40 AM : आतंकी एक बिल्डिंग के अंदर छुपे हैं। रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
6.30 AM : बॉर्डर डीआईजी कुंवर प्रताप सिंह ने एएनआई को बताया कि निगरानी बढ़ाने के लिए और हेलिकॉप्टर पठानकोट रवाना किए गए हैं।
6.15 AM : आतंकियों के पास एके-47 होने की खबर।
6.00 AM : एयरफोर्स और आर्मी के हेलिकॉप्टर्स लगातार एयरफोर्स बेस के ऊपर उड़ रहे हैं।
5.30 AM : NSG को बुलाए जाने की खबर। पूरे पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी।
5.35 AM : दूसरा आतंकी भी मारा गया। अभी एयरफोर्स बेस के अंदर दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर।
5.05 AM : दो जवानों के शहीद होने की खबर।
4.45 AM : पहले आतंकी को सिक्युरिटी फोर्स ने मार गिराया।
3.15 AM : जवाबी कार्रवाई शुरू हुई।
3.10 AM : आतंकियों ने लाइट मशीन गन से फायरिंग शुरू की। फिदायीन हमले का इरादा।
3.05 AM : आर्मी की वर्दी में 4 आतंकी एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे। उन्होंने ग्रेनेड फेंके।
कब हुआ हमला?
- आर्मी की वर्दी में आए आतंकी सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे।
- आतंकी फिदायीन हमले के इरादे से ही आए थे। वे फायरिंग करते हुए घुसे थे।
- बताया जाता है कि दो दिन पहले ही आतंकियों ने घुसपैठ की थी।
- सिक्युरिटी फोर्स ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
- दो जवान शहीद हुए हैं।
- एनकाउंटर जारी है। हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पूरा इलाका सील किया जा चुका है।